अलीगढ़

वृहद रोजगार मेला श्री टीकाराम क़न्या महाविद्यालय में 20 सितम्बर को

अलीगढ़ –सहायक निदेशक सेवायोजन ने अवगत कराया है कि 20 सितम्बर को प्रातः 10.00 बज़े से वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री टीकाराम क़न्या महाविद्यालयमें क्षेत्रीय सेवायोज़न कार्यालयमॉडल कैरियर सैन्टर अलीगढ़राजकीय आईटीआईकौशल विकास मिशन एवं श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मेले में 20 कम्पनियों द्वारा लगभग 1521 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफरलैटर वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में फरूखा मिण्डा इलैक्ट्रिक प्रा0लि0 भिवाड़ीअशोका लीलैण्ड रूद्रपुर पंतनगरमानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी0 प्रा0लि0, अलीगढ़जेटैक्स इन्फोटैक प्रा0लि0 अलीगढक्वेस कोर्प लि0 गुरूग्रामविजन इण्डिया सर्विस नोयडाटाटा स्ट्राईव स्किल डवंलपमेंट सेंटर अलीगढ़रिलायंस निपोन लाईफ अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंगअप्रेन्टिशिपअकाउण्टेन्टप्रोडक्शन एसोसिएटकम्प्यूटर आपरेटरसेल्सवेलनेस एडवाईजरसुपरवाईजरस्टोर इंचार्जपैकिंग इन्चार्जटैक्नीशियनटेलीकालरसिक्योरिटी गार्ड के पदों पर हाईस्कूलइण्टरमीडिएटस्नातकपरास्नातक,  आईटीआई डिप्लोमाबीटैकबीबीएएमबीए उत्त्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया ज़ायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रतिफोटो आईडी, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!