अलीगढ़

महिलाओं के लिए वृहद रोजगार मेला टीकाराम कन्या महाविद्यालय में 18 दिसंबर को

मेले में कुल 16 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर लगभग 1400 रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा

अलीगढ़ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर एवं टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से केवल महिलाओं के लिए वृहद रोजगार मेला का आयोजन टीकाराम कन्या महाविद्याल में आयोजित किया जा रहा है। मेले में कुल 16 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर लगभग 1400 रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकरी डा0 पी0पी0सी0शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में आईसीआईसीआई बैंक दिल्ली, श्री हरि सर्विस अलीगढ, डिस्टिल टैक्नोलौजी प्रा0लि0 नोयडा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिग, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,  बीटैक,बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर पायेंगे।रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आई0डी0, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें।रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय से एवं दूरभाष नंबर 0571-2403304 एवं 9639188583 पर सम्पर्क करें।

JNS News 24

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!