अलीगढ़
गत दिवस मानव उपकार संस्था की अन्नपूर्णा भोजन थाली का शुभारंभ
शिक्षक विधायक आदरणीय श्री जगबीर किशोर जैन जी के द्वारा सासनी गेट चौराहा पर जरूरतमंद लोंगों कों देकर किया

गत दिवस मानव उपकार संस्था की अन्नपूर्णा भोजन थाली का शुभारंभ पूर्व शिक्षक विधायक आदरणीय श्री जगबीर किशोर जैन जी के द्वारा सासनी गेट चौराहा पर जरूरतमंद लोंगों कों देकर किया!मानव उपकार संस्था के मानव सेवक विष्णु कुमार बंटी के अनुसार गत दिवस की सेवा संस्था के वरिष्ठ मानव सेवक एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री श्री राजीव जैन जी एवं इनकी अर्धांगिनी श्रीमती इन्द्रा जैन जी के द्वारा अपनी 34वीं वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में राहगीरों को पूड़ी-रोटी-मटर पुलाव-मटर पनीर-छोले,गुलाबजामुन एवं बिसलरी पानी युक्त अन्नपूर्णा भोजन थाली निःशुल्क वितरित की गई।इस दौरान संस्था के मानव सेवक श्री गिर्राज शर्मा,श्री राजीव जैन, श्रीमती इन्द्रा जैन ,वर्तिका जैन,सौरभ जैन पांड्या,राजीव जैन बबलू,यतीश जैन एवं परिजन उपस्थित रहे!