अलीगढ़

श्री वार्ष्णेय मंदिर पर रंग भरनी एकादशी पर होगी लठामार होली 

अयोध्या जी में भव्य श्री राम मंदिर बननेकी  खुशी में इस बार भगवा रंग छाएगा

श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग भरनी एकादशी पर लठामार होली को धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ चल रही हैँ । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि  लठामार होली कार्यक्रम पारम्परिक रूप से होगा लेकिन इस वर्ष यह अपने नये रूप मे होगा ।  भजन संध्या मे राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ होली का आंनद दुगना हो जाता है । राधा रानी की सखियाँ लहंगा पहनकर जब होली की तैयारियों मे लगी होंगी ऐसे मे ब्रज के हुरियारे उनपर रंग डालने आएंगे तो लठ पड़ना स्वाभाविक है । कन्हैया के ग्वाल बाल और राधा रानी की सखियाँ इस होली का आंनद उठाने के लिए तैयार हैँ ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के  मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आगे बताया कि यह होली कार्यक्रम 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे से श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण मे धूमधाम से मनाया जाएगा , आप सभी भक्त सादर सपरिवार आमंत्रित हैँ ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , महंत पंडित मनोज मिश्रा , पार्षद अलका गुप्ता  ने बताया कि इस वर्ष  लठामार होली में भगवा गुलाल का प्रयोग ज्यादा होगा । अयोध्याजी में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाने की खुशी में इस वर्ष होली में भगवा रंग छाने के पूर्ण प्रयास रहेंगे । इस बार भगवा लठामार होली  को सफल बनाने के लिए   राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , एल डी वार्ष्णेय ने वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के जोशीले कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी है ।  धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , यतेंद्र वाई के , अनूप गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , राहुल स्क्रैप , अनुपम सज्जू , यतीश वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , अंकित वार्ष्णेय ,  बृजेश कंटक , संजीव वैभव ,  पार्षद अलका गुप्ता , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला , अमित शेखर सर्राफ , किशोर कुमार वार्ष्णेय ,  उमेश सरकोंडा ,अनमोल प्लास्टिको , सुभाष लिटिल , मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा , जितेंद्र वार्ष्णेय जीतू , योगेश वार्ष्णेय बंटी आदि को जिम्मेवारी सौंपी है ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!