अलीगढ़

30 अक्टूबर को माननीय श्री ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री द्वारा भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास

शुक्रवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचन्द्र पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन

शुक्रवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचन्द्र पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर मे पत्रकार वार्ता मे श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रान्तीय महामंत्री राजीव जैन एवं प्रान्तीय मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि जैन समाज के सबसे बड़े सन्त आचार्य

श्री विद्यासागर जी महाराज का शरद पूर्णिमा के दिन 77 वां अवतरण दिवस श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान मे सकल जैन समाज के उपस्थिति मे मनाया जायेगा जिसमें 28 अक्टूबर प्रात: 11 बजे से खीर वितरण एवं सांय मे श्री भक्तामर स्रोत पाठ ,भजन एवं भक्ति संध्या का आयोजन खिरनी गेट स्थिति बाग वाले मंदिर जी मे आयोजित किया गया है। 30 अक्टूबर को भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अंतर्गत जोकि पूरे देश एवं विदेश मे 10 नवम्बर 2023 से 1 नबम्बर 2024 को विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्यता के साथ मनाया जायेगा उसी श्रंखला मे माननीय श्री ब्रजेश पाठक ,उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास खिरनी गेट पर व सुप्रसिद्ध संगीत सम्राट स्व.रविन्द्र जैन के पिता स्व. वैद्य इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका का सौंदर्यकरण का प्रारम्भ किया जायेगा। जैन समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा जैन समाज को भगवान महावीर द्वार सरकार द्वारा समर्पित किया जायेगा। प्रेस वार्ता मे समिति के मण्डल अध्य्क्ष नीरज कुमार जैन ,अलीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुनील जैन ,महिला प्रकोष्ठ अलीगढ़ की अध्य्क्षा सीमा जैन ,मंत्री नीरजा जैन उपस्थित रही।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!