मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं को दी गई पर्सनल सेफ्टी की सीख
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल एवं विनीत व टीकाराम इंटर कॉलेज में छात्राआंे को दिए उपयोगी टिप्स

अलीगढ़ : जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में “पर्सनल सेफ्टी“ थीम आधारित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विनीत इंटर कॉलेज, टीकाराम इंटर कॉलेज एवं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े आवश्यक टिप्स बताए गए। बालिकाओं को यह भी बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में वे किस प्रकार साहस एवं समझदारी से अपना बचाव कर सकती हैं कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की ओर से प्रतिभागियों को 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय योजनाओं- महिला समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। विनीत इंटर कॉलेज में नीतू सारस्वत, सीमा अब्बास एवं पुलिस विभाग से साधना, टीकाराम इंटर कॉलेज में वंदना शर्मा एवं पुलिस विभाग की टीम जबकि सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में वर्षा शर्मा और विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों का उद्देेश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना, आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षा संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
——



