अलीगढ़

तहसीलों में आयोजित होंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर  

विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी

अलीगढ़  अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले की तहसीलों में 07 जून से 29 जून तक विभिन्न तिथियों में अपरान्ह 330 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील स्तरीय आधिकारियों एवं बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों व तहसील कोल के पराविधिक स्वयं सेवकगण के सहयोग से किया जाएगा।श्री श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि 07 जून को तहसील अतरौली, 11 जून को खैर, 13 जून को इगलास, 15 जून को गभाना, 18 जून को अतरौली, 19 जून को खैर, 21 जून को कोल, 28 जून को इगलास एवं 29 जून को तहसील गभाना में अथवा तहसील क्षेत्र के किसी ग्राम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।प्राधिकरण सचिव ने बताया कि शिविर आने वाले वादकारियोंजनसामान्यग्रामवासियोंश्रमिकोंमहिलाओंबच्चों को शासकीय विभागों द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओंतहसील स्तर पर चलायी जा रही शासकीय योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों, 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतएडीआर तंत्रस्थायी लोक अदालतमीडियेशनलीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल सिस्टम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!