तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी

अलीगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों में विभिन्न तिथियों में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीडन (पोक्सो एक्ट), एडीआर तंत्र, वाणिज्यिक विवाद, मीडिएशन, लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के साथ ही स्थाई लोक अदालत, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना, टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।प्राधिकरण सचिव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 अप्रैल को तहसील कोल एवं इगलास, 09 अप्रैल को तहसील खैर एवं कोल, 10 अप्रैल को तहसील गभाना, 23 अप्रैल को तहसील इगलास एवं खैर,24 अप्रैल को तहसील कोल एवं 25 अप्रैल को तहसील गभाना में तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक हों।