अलीगढ़

नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक सेवा दिवस का हुआ आयोजन

विधिक सेवा संस्थानों द्वारा हर साल 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है

अलीगढ़ विधिक सेवा संस्थानों द्वारा हर साल 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुपालन एवं जिला न्यायाधीश संजीव कुमार के दिशा निर्देशन और अपर जिला जज व पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शनिवार को विधिक सेवा दिवस का आयोजन मुख्यालय स्तर एवं जिले की सभी तहसीलांे पर किया गया। विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यालय स्तर एवं जिले की सभी तहसील के स्कूल, कॉलेज व विधि विद्यालय पर एक प्रभात फेरी, रैली व कैम्प का आयोजन किया गया। नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज से प्रातः 09 बजे रैली का आयोजन किया गया जो शहर के विभिन्न स्थानो से होकर गुजरी जिसमें लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम चीफ, डिप्टी, असिस्टेण्ट, पराविधिक स्वंय सेवकगण व कार्यालय स्टॉफ द्वारा विधिक जानकारियां उपलब्ध कराते हुए पम्पलेट का वितरण किया गया। रैली में स्कूल के छात्र, अध्यापक, पराविधिक स्वंय सेवकगण, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के चीफ, डिप्टी, असिस्टेण्ट, आशा वर्कर्स, आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहे।  विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर में आयोजित शिविर में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम चीफ जगदीस सारस्वत, डिप्टी इन्द्रजीत सिंह चडडा, एवं असिस्टेण्ट सोमेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा स्कूल के छात्रों, आशा वर्कर्स, आंगनवाडी कार्यकत्री को विधिक कानूनो के बारे में जानकारी दी। असिस्टेट लीगल एड डिफेनस काउन्सिल सिस्टम के सोमेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बताया गया

कि समाज के जो गरीब, असहाय, बेसहारा लोग न्याय व अपने अधिकारो से बंचित रह जाते है उनके लिये संविधान में 1976 में संसोधन किया गया जिसमें राज्य के निति निदेशन तत्व पाठ में 39ए जोडा गया जिसमें प्रत्येक को समान न्याय व निःशुल्क विधिक सहायता मिले। 1987 में लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी एक्ट पारित हुआ जो आज ही के दिन 09 नवम्बर सन 1995 में लीगल सर्विस अथोरिटी एक्ट लागू हुआ। और उसी दिन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना हुयी। शिविर में समाज के गरीब, असहाय, बेसहारा लोग न्याय व अपने अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी श्रीमती हितेश कुमारी द्वारा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। वन स्टॉप सेन्टर की मैनेजर श्रीमती सीमा अब्बास द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर व हिंसा से पीडित महिलाओं को वन स्टॉप सेन्टर पर एक ही जगह पर कई तरह की मदद देने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर0पी0 सिंह तौमर द्वारा भी छात्रों को विधिक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर कार्यालय स्टॉफ मनोज कुमार कनिष्ठ लिपिक, राहुल कुमार डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, बृजेश कुमार, नरसिंह, पराविधिक स्वंय सेवकगण श्रीमती चंचल वार्ष्णेय, श्रीमती सईदा खातून, अजय कुमार, सत्यप्रकाश गोयल, नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं कार्यालय स्टॉफ व आंगनवांडी, आशा वर्कर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आभा वार्ष्णेय पराविधिक स्वंय सेवक द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!