भारत के घर-घर में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में इसकी कीमत भी अच्छी खासी रहती है.
नींबू के पौधे को धूप की भी सख्त जरूरत होती है. इस पौधे को दिन में कम से कम 6 घंटे धूप में रखें.
भारत के घर-घर में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में इसकी कीमत भी अच्छी खासी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है आप इसे घर पर ही लगा सकते हैं. जिससे आपको इसे बाजार से खरीदकर नहीं लाना होगा. इस दौरान आपको कुछ जरूरी बातों को फॉलो करना होगा. एक समय तो ऐसा भी आएगा कि आप अपने रिश्तेदारों तक को नींबू बाटेंगे.नींबू स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है. ये पाचन शक्ति, त्वचा और बालों के लिए बेहद असरदार है. किचन गार्डन में नींबू उगाने के लिए सबसे पहले एक गमला लें. गमला 12×12 का होना चाहिए. इसके तले में एक छेद भी होना चाहिए. अब आपको गमले मिट्टी डालनी होगी. इसके लिए आप रेत-मिट्टी में खाद मिला सकते हैं. नींबू के पौधे को नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है. लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा पानी डालने से पौधा खराब भी हो सकता है. आप इस पौधे को नियमित रूप से खाद दें. नींबू के पौधे को धूप की भी सख्त जरूरत होती है. इस पौधे को दिन में कम से कम 6 घंटे धूप में रखें. इसके अलावा नींबू के पौधे की नियमित तौर पर छंटाई करनी होगी. सूखी हुई नींबू के पौधे की शाखाओं को हटा दें. कीटों से बचाव के लिए विशेष ध्यान दें. बचाव के लिए आप प्रति लीटर पानी में 3 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं.
ऐसे लगाएं पौधा
- एक नींबू से बीज निकालें और उन्हें धो लें.
- बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
- गमले में मिट्टी भरें और उसमें बीजों को 1 इंच गहराई में बो दें.
- मिट्टी को नम रखें और बीजों को अंकुरित होने के लिए धूप वाली जगह पर रखें.
- बीजों को अंकुरित होने में 2-3 सप्ताह लग सकते हैं.