व्यापार

एक महीने में 33% उछला LIC का शेयर

पिछले एक महीने में 33 परसेंट उछल चुकी है कीमत

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के निवेशकों को लिए गुड न्यूज है। इस साल पहली बार कंपनी का शेयर 800 रुपये के पार पहुंच गया है। बुधवार को इसमें कारोबार के दौरान दो परसेंट से अधिक तेजी आई और यह 810 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। बीएसई पर यह 1.65% की तेजी के साथ 804.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसकी कीमत में 33 फीसदी तेजी आई है। हालांकि यह अब भी अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी 21,000 करोड़ रुपये का इश्यू लाई थी जो अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अपने ग्राहकों को एलआईसी का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस कारण कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने हाल में एक नई पॉलिसी जीवन उत्सव स्कीम भी लॉन्च की है। जियोजित फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी लगातार अपने प्रॉडक्ट मिक्स को डाइवर्सिफाई कर रही है। एलआईसी मार्केट लीडर है और लोगों के बीच इसका भरोसा बना हुआ है। इसलिए लॉन्ग-टर्म में यह फायदा उठाने की स्थिति में है। पिछले महीने ब्रोकरेज ने एलआईसी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 823 रुपये कर दिया था

अपग्रेड की रेटिंग

फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही में एलआईसी की ग्रॉस प्रीमियम इनकम 18.7 परसेंट की गिरावट के साथ 107,947 करोड़ रुपये रही। इसकी सबसे बड़ी वजह सिंगल प्रीमियम में 43.3 परसेंट गिरावट रही। इस दौरान कंपनी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 9.3 परसेंट बढ़कर 10,032 करोड़ रुपये रहा जबकि रिन्यूअल प्रीमियम 6.1 परसेंट बढ़कर 59,961 करोड़ रुपये पहुंच गया। Emkay Global ने पिछले महीने एलआईसी के स्टॉक को अपग्रेड करते हुए इसे बाय रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज ने 760 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था जिसे यह पहले ही क्रॉस कर चुका है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!