कोहरे और सर्द हवा से जनजीवन बेहाल, अगले तीन दिनों में बारिश के आसार
ऊपर से सर्द हवा नश्तर सी चुभ रही है।
बरेली में पूस की रात शहरवासियों को कंपकंपा रही है। धूप नहीं निकलने से दिन में भी गलन हावी हो रही है। सर्द हवा कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कोहरे की वजह से सुबह-शाम दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज हो रही है। शुक्रवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। आने वाले दिनों में भी फिलहाल, राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की तेज हवा चली पर धूप नहीं निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.1 डिग्री और न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सौ फीसदी रही। शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश न होने की स्थिति में भी रुहेलखंड क्षेत्र में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। कोहरा घना होने से सुबह और शाम दृश्यता अधिकतम सौ मीटर और न्यूतनम 25 मीटर तक बने रहने का पूर्वानुमान है। दिन में आसमान साफ होने पर हल्की धूप निकलने की भी उम्मीद है।
हीटर, गीजर, ब्लोअर के कारोबार में 25 फीसदी उछाल