31 जनवरी को हल्की बारिश या बहुत हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान
दिल्ली और पूरे उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दो से चार दिनों में पारा बढ़ने का अनुमान
मैदानी इलाक़ों में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 31 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई है. विभाग कि साइंटिस्ट सोमा सेन ने बताया की दिल्ली और आसपास के इलाकों में 31 जनवरी को हल्की बारिश या बहुत हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.सोमा सेन ने बताया कि मैदानी हम हर दिन मॉनिटर कर रहे हैं. अगर वार्निंग में कोई भी अपग्रेड या डाउनग्रेड होता है तो हम इसके बारे में जानकारी दे देंगे. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा. दिल्ली और पूरे उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दो से चार दिनों में पारा बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि बादल छाए रहने की वजह से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.
कश्मीर में भी हो रही है बर्फबारी कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. हालांकि, घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग और गुरेज के स्की रिसॉर्ट और उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के ऊंचे इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर भी बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला के साथ-साथ लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के द्रास में भी बर्फबारी की खबर