अलीगढ़

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साईं बाबा मंदिर का 11 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया

श्री साईं नाथ महाराज का विशाल भंडारा व सर्वरोग हर कष्ट निवारण महायज्ञ किया गया। जिसमे हाथरस से आये याझिक आचार्य प. श्री श्री नाथ शास्त्री

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साईं बाबा मंदिर का 11 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया श्री साईं बाबा मंदिर, गगन पब्लिक स्कूल के पास , आगरा रोड ,हरिगढ़ पर मनाया गया । जहां समस्त देवी देवताओं के सानिध्य में बैठे संत श्री साईं नाथ महाराज का विशाल भंडारा व सर्वरोग हर कष्ट निवारण महायज्ञ किया गया।

जिसमे हाथरस से आये याझिक आचार्य प. श्री श्री नाथ शास्त्री जी की सनिद्धि मे सभी पूजा अर्चना की गयी। बाबा के यज्ञ में दूर दूर से आये भक्तो ने आकर गोले और सामिग्री की आहुतियां दी। उसके बाद हजारों की संख्या मे आये सभी साईं भक्तो ने बाबा के भंडारे प्रसाद का आनंद लिया ।श्री साईं बाबा मंदिर के महंत प. श्री उमा शंकर शर्मा ( साईं ) ने आये हुए सभी भक्तो का हृदय से स्वागत किया और प्रभु के चरणों मे यही निवेदन किया कि श्री साईं बाबा इसी प्रकार हर साल ये सर्वरोग हर कष्ट निवारण महायज्ञ और भंडारे का आयोजन जन कल्याण के लिए होता रहे।
मंदिर के सभी सेवको ने बाबा के इस दिव्य महामहोत्सव मे बढ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे की सेवक प. त्रिलोकी नाथ शर्मा , गोपाल शुक्ला, धर्मेंद्र वार्ष्णेय ,संजय वार्ष्णेय , प. गोविन्दा शर्मा, योजित शुक्ला, रोनक वार्ष्णेय,आकाश आदि भक्त गण उपस्थित रहे।
[6:19 PM, 2/6/2025] uniquephotostudio9:

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!