अलीगढ़

लायंस क्लब अलीगढ़ ने आज मैरिज रोड स्तिथ होटल मैं स्नेह – मिलन का आयोजन किया

अध्यक्ष डॉ शशि शर्मा , सचिव नीलम शर्मा ने वरिष्ठ सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया

लायंस क्लब अलीगढ़ ने आज मैरिज रोड स्तिथ होटल मैं स्नेह – मिलन का आयोजन किया ।
सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ शशि शर्मा , सचिव नीलम शर्मा ने वरिष्ठ सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया । हेमलीना पावर ने ध्वज वंदना का पाठ किया इस के बाद होली तथा नवरात्रि प्रश्नोंत्रि तथा सरप्राइज प्रश्न किए गए । तत्पश्चात टीम तथा सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी गई , जिस में सावित्री वार्ष्णेय , आशा राठी , अवंतिका सिंह , मालती शर्मा प्रतिमा झा द्वारा रंगा रंगारंग नृत्य दी गई । बबीता शर्मा , कविता खिलाड़ीवाल, अल्पना गौतम , निरुपमा पाठक ने गणेश वंदना का पाठ किया नीरा जी , शीलजा जी कुलदीप की , ज्योति जी ने गाने / भजन सुनाए ।बोर्ड मीटिंग भी की गई , जिस में आगामी टीम तय की गई । कमलेश वार्ष्णेय , आशा वार्ष्णेय आशा गुप्ता , आशु अग्रवाल, रत्नेश शाह , नीता अग्रवाल , उमा गुप्ता सहित ३३ सदस्यए उपस्थित रही ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!