हाथरस

साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी आगरा में सम्मानित

हाथरस। साहित्य संगीत संगम संस्था का 43वां वार्षिक समारोह रविवार को केंट रोड स्थित एक होटल में मनाया गया

हाथरस। साहित्य संगीत संगम संस्था का 43वां वार्षिक समारोह रविवार को केंट रोड स्थित एक होटल में मनाया गया। चेतना इंडिया और डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्य, संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाली 18 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा तोमर द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद गणेश वंदना पर नृत्य नंदन ने किया। सांस्कृतिक सत्र में सुशील सरित के व्यंग्य गीत जय जय जुगाड़बाजी की नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में हाथरस के प्रख्यात साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश श्रीवास्तव, डॉ नीरज स्वरुप, नीलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र मिलन, वरिष्ठ साहित्यकार अरुण डंग, शशि गोयल, संस्थापिका संतोष सक्सेना, सुभाष सक्सेना आदि उपस्थित थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!