अलीगढ़
कनवरी गंज में सालों से चला आ रहा नौदुर्गे महारानी के मेले को लेकर स्थानीय लोगों व मेला कमेटी में आपस में ही कहासुनी
मेला कमेटी में आपस में विवाद हो गया विवाद होते-होते मौके पर एएसपी मयंक पाठक मौके पर पहुंचे

कनवरी गंज में सालों से चला आ रहा नौदुर्गे महारानी के मेले को लेकर स्थानीय लोगों व मेला कमेटी में आपस में ही कहासुनी हो गयी, मेला कि एक कमेटी कहना है कि मेला जिस प्रकार हर साल निकलता हुआ आ रहा है उसी प्रकार से निकाला जाए तो वहीं दूसरी कमेटी का कहना है कि यहां गलियों में अब मकान बन गए हैं छज्जे बाहर आ रहे हैं
जिससे यहां पर मेले के बड़े डोला नहीं निकल पाते हैं तो इस वजह से मेला फर्श से होकर निकाला जाए इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों का मेला कमेटी में आपस में विवाद हो गया विवाद होते-होते मौके पर एएसपी मयंक पाठक मौके पर पहुंचे।।