एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से लॉन्ग रेस स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई
विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के मंत्री डॉ शंभू दयाल रावत का स्वागत किया
एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से लॉन्ग रेस स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जनरल सेक्रेटरी प्रदीप रावत ने मुख्य अतिथि विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के मंत्री डॉ शंभू दयाल रावत का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने कहा खेल को जीतने की इच्छा और आनंद की भावना से खेलना चाहिए। खेल में जीत और हार दोनों होते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम खेल का आनंद लें और अपने कौशल में सुधार करें। खेल खेलने से हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के लाभ होते हैं। तो खेल को सकारात्मक और मज़ेदार भावना से खेलना चाहिए। विवेक बंसल जी ने कहा शिमला प्रतियोगिता में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।विशिष्ट अतिथि डॉ शंभू दयाल रावत ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए ।जनरल सेक्रेटरी प्रदीप रावत ने कहा शिमला में होने जा रही नो और दस नवंबर को राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता मैं प्रतिभा करने के लिए अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के कुशल खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। स्केटिंग प्रतियोगिता की हमने तीसरी सीरीज कराई है। तीन सीरीज में चयनित कुशल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता शिमला में प्रतिभा करेंगे ।प्रतियोगिता का संचालन प्रदीप रावत ने किया। प्रतियोगिता में इनलाइन स्केट्स और क्वार्ट्ज स्केट्स में पांच राउंड की लॉन्ग रेस प्रतियोगिता करवाई गई।प्रतियोगिता में जिला ओलंपिक महासचिव मजहर उल कमर, डॉ नीलम पाराशर, रेखा चौधरी, पूनम पराशर, कोच वंशिका चौहान उपस्थित रहे हैं । शिमला जाने वाली टीम के चयनित खिलाड़ियों के नाम कल्याणी, सुमित कुमार, आदित्य ठाकुर, , कुनाल, हिमांशु धनगर, योग कुमार, अवनीत कुमार, रियांश, हर्षित वर्मा, वंश भारद्वाज, सुधांशु वर्मा , दीपक गौतम है ।