अलीगढ़

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया भगवान धनवन्तरी जी का जन्मदिवस

मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा एम्स आयुर्वेद से भगवान धनवन्तरी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण

अलीगढ़ नवम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में भगवान धनवन्तरी जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी व रैली का भी आयोजन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा एम्स आयुर्वेद से भगवान धनवन्तरी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण भी आमजनमानस द्वारा सुना और समझा गया। इस दौरान सभी को आयुर्वेद सम्बन्धी आचार विचारों से भी अवगत कराया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 नरेंद्र कुमार द्वारा भगवान धन्वंतरि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति हर समय सुख की तलाश में रहता है, परंतु जीवन का पहला सुख निरोगी काया होती है। जीवन शैली को स्वस्थ बनाए रखने में आयुर्वेद प्राचीन काल से ही उपयोगी रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य के भगवान धन्वंतरि जी के जीवन और उनके स्वास्थ्य के प्रति योगदान पर प्रकाश डालते हुए आमजन को कैसे स्वस्थ रखा जाए, इस संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा इकोसिस्टम को बेहतर बनाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुसंधान, विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं  इस मौके पर डा0 क्षेत्रपाल सिंह, डा0 राजेश कुमार, डा0 दुर्गेन्द्र सिंह, डा0 रूपेश सैगर, डा0 सतीश कुमार सिंह, डा0 संचन यादव, डा0 सीमा गुप्ता द्वारा भी स्वस्थ जीवन शैली जीने के तौर तरीकों के बारे में जनसमान्य को बताया गया। जिले में अन्य चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने-अपने चिकित्सालयों पर नवम् आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!