उत्तरप्रदेश
गोरखपुर: बिहार से महाकुंभ जा रही लग्जरी बस की गोरखपुर में डीसीएम से टक्कर 13 यात्री हुए घायल
9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वह सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस लौट गए,

गोरखपुर के सहजनवा में देर रात के बाद 2:30 बजे हुआ हादसा. डीसीएम को पीछे से लग्जरी बस ने मारी टक्कर, 13 घायल यात्रियों को का सीएचसी पर उपचार किया गया. बस की ठोकर से डीसीएम पलट गई, डीसीएम चालक यूसुफ ने बताया कि वह गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद का रहने वाला है, मिर्जापुर से मटर लेकर सिद्धार्थनगर के नौगढ़ जा रहा था. सहजनवा के आगे सरैया के पास बने कट से मुड़कर सहजनवा कस्बे से होकर निकलना था, कट पर जैसे उसने गाड़ी मोड़ी पीछे से तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वह सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस लौट गए,