अलीगढ़

महिला अत्याचार के खिलाफ आमरण अनसन पर बैठी पीड़िताओं के साथ विमेंस वौइस् की संचालक मधु सत्या

25 तारीख से नगला तिकोना के अम्बेडकर पार्क पर पीड़ित

महिलाएं अपनी पांच मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनसन पर बैठी हैं…

इससे पहले अगस्त माह में पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों को पांच बार ज्ञापन द्वारा चेतावनी दी गई की महिलाओ की मांगो को नहीं माना गया तो वो आमरण अनसन करेंगी लेकिन अलीगढ़ पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ व कोई भी मांग पूर्ण नहीं की गई…
एक महीने का समय देने के बाद मधु सत्या ने अन्य पीड़ित महिलाओ के साथ आमरण अनसन शुरू कर दिया है ये अनशन पिछले पांच दिन से चल रहा है व अभी भी बार बार पुलिस द्वारा आस्वासन ही दिया जा रहा कोई भी मांग पूरी नहीं की गई…
ऐसी स्थिति में मधु सत्या द्वारा मांगे पूरी न होने तक आमरण अनसन जारी रखने की बात कही है
विमेंस वौइस् संस्था की मांगे..

1- FIR no. 0725/22, 498/22, 429/22 की पुनः विवेचना कराई जाए…
2-FIR no. 423/23 में तत्काल प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी कराई जाए व विवेचक को बदला जाए.
3- अंकुश जैन व सतीश जैन को महिला बदसलूखी व sc st act में गिरफ्तार कराया जाए.
4-अलीगढ़ परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी को पीड़िता बदसलूखी चरित्र हनन के अरोप में निलंबित कराया जाए…

व कई प्रकरण न्यायलय से सम्बंधित है जिनमे पीड़िताएं वर्षों से न्यायलय के चक्कर काट रही है और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है वाद दौरान एक पीड़िता कविता बरला से अपनी दो बच्चियों (लक्ष्मी उम्र 8 वर्ष अनामिका उम्र 6) को साथ लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनसन में न्याय की आस लिए शामिल है
बीते पांच दिनों से चल रही भूख हड़ताल अभी मांगे पूर्ण न होने तक जारी रहेंगी

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!