अलीगढ़
दीपोत्सव के साथ होगी महाआरती और भजन संध्या , सतरंगी लाइट के साथ दीपकों की रोशनी से जगमगाएगा श्री वार्ष्णेय मंदिर
22 जनवरी 2024 को अयोध्याजी के भव्य एवम दिव्य मंदिर में 500 वर्ष बाद हमारे प्रभु श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है
अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महानगर अलीगढ़ के श्रद्धालुओं में भी काफी जोश देखने को मिल रहा है । अलीगढ़ महानगर के प्रमुख मंदिरों में 22 जनवरी को दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही हैं । अलीगढ़ का श्री वार्ष्णेय मंदिर भी उनमें से एक है जहां पर राम भक्त 22 जनवरी को यादगार बनाने में जुटे हैं । श्री वार्ष्णेय मंदिर के मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 22 जनवरी 2024 को अयोध्याजी के भव्य एवम दिव्य मंदिर में 500 वर्ष बाद हमारे प्रभु श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है । 22 जनवरी को यादगार बनाने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के भक्तों की विशेष बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की । इस बैठक में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सभी लोगों को जिम्मेवारी भी सौंपी गई ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने कहा कि बैठक में उपस्थित संख्या देखकर आप सभी के मन में प्रभु श्री राम के प्रति अगाध श्रद्धा, भक्ति के दर्शन हुए , यह बहुत सौभाग्य का विषय है । साथियो 22 जनवरी को ऐतिहासिक रूप देने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर में कार्यक्रमों की जो रूपरेखा तैयार की वह निम्नवत है–
प्रात: 9 बजे से प्रभु श्री राम का दुग्धाभिषेक
प्रात: 10 बजे से प्रभात फेरी
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एल ई डी पर अयोध्या में होने वाले वाले कार्यक्रम का अवलोकन स्वल्पाहार के साथ
साय 6 बजे से भजन संध्या
साय 7 बजे महाआरती
साय 7.30 बजे से दीपोत्सव
साय 8 बजे से प्रसादी
साथ ही श्री वार्ष्णेय मंदिर के पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी झालरों से रोशन किया जाएगा । दीपोत्सव के समय भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन रहेगा ।
इस दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने सेवादारों की बैठक में मन्दिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , एल डी वार्ष्णेय , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , राहुल स्क्रैप , यतीश वार्ष्णेय , पार्षद अलका गुप्ता , संजीव वैभव , विष्णु भैया , लव गुप्ता स्क्रेप , अमित सर्राफ , अनुपम सज्जू , कमल गुप्ता गारमेंट्स , पारस गुप्ता , शैलू प्रधान , जितेंद्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , पारस गुप्ता, अमित गुप्ता किताब , कृष्ण कुमार सीटू , घनेन्द्र वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा ,साकेत वार्ष्णेय , गौरव एल्डरोप , गौरव वार्ष्णेय पीतल, एडवोकेट मनोज वार्ष्णेय , श्याम वार्ष्णेय , मनोज पप्पू खलीफा , अंकित वार्ष्णेय भगत ,अनुज मास्टर रेडियो , तन्मय वार्ष्णेय , आशीष राजा वार्ष्णेय , दीपांशु वार्ष्णेय ,विकास वार्ष्णेय , भरत गुप्ता ओफ़सेट , तनुराग वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , दीप गुप्ता दीप लाइन , सोनू अग्रवाल , मोहित वार्ष्णेय , मुदित वार्ष्णेय शारदा , गौरव केमिकल , संदीप वार्ष्णेय घी , गिरधर वार्ष्णेय , गुंजीत वार्ष्णेय साड़ी , सुमित साइंटिफिक , हिमांशु वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी , मनीष गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , आकाश वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय, मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा को जिम्मेवारी सौंपी है ।