अलीगढ़

हर्शौलास के साथ मनाया जायेगा महाराजा अग्रसेन जी का 5148वा जयंती महोत्सव

महाराजा अग्रसेन जयंती आगामी रविवार, 6 अक्टूबर 2024 को अपने भव्य व दिव्य स्वरूप के साथ संपन्न होगी,

अलीगढ़ महानगर में

यह जानकारी अग्रणी सामाजिक संगठन श्री अग्रवाल युवा संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं जयंती संयोजक श्री नवीन अग्रवाल (जलेसर) ने अलीगढ़ के स्थानीय रघुवीर पुरी स्थित होटल ला इंपीरियो में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान में प्रदान की। उन्होंने बताया कि गुरुवार 3 अक्टूबर 2024, प्रथम शारदीय नवरात्र जो महाराजा अग्रसेन जी का जयंती पर्व के पावन अवसर पर संगठन द्वारा प्रातः जी टी रोड रसलगंज स्थित श्री अग्रसेन चौक पर महाराज जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया जाएगा एवं सायं काल में महालक्ष्मी पूजन एवं यज्ञ के साथ महिसासुर वर्धिनी मंचन एवं डांडिया महारास, भजन संध्या एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज गोयल व श्री राम अग्रवाल होंगे।संगठन के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि महाराजा अग्रसेन जी लोकतंत्र ओर सामाजिक समरसता के प्रणेता थे साथ ही अदम्य साहस व वीरता के पर्याय भी थे। उन्होंने हिंदू समाज के सभी घटकों के बंधुओ से उक्त कार्यक्रम में सपरिवार आने की अपील की एवं आगामी अग्रसेन जयंती पर सर्व समाज को सम्मिलित होकर जयंती महोत्सव को सफल बनाने हेतु आव्हान किया।संगठन के महामंत्री एड.प्रशांत अग्रवाल संयोजक ने बताया कि आगामी 6 अक्टूबर 2024 को प्रात 8:00 बजे से श्री अग्रसेन चौक पर महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें हमारे मुख्य यजमान के रूप में श्रीमान अजय अग्रवाल और श्रीमती नमिता अग्रवाल (मित्र मंडल) रहेंगे।जयंती सह- संयोजक प्रन्जुल गर्ग (गार्गो) ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें हमारे मध्य मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग , महापौर अलीगढ़ प्रशांत सिंघल, देश के प्रमुख निर्यातक नवीन अग्रवाल (नारायण ओवरसीज), प्रदीप बंसल चेयरमैन जट्टारी, भाजपा नेता डॉ. राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे।जयंती के सहसंयोजक आशीष अग्रवाल (कोठी) ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान के क्षेत्र में विधि, आधिकारिक , चिकित्सा, समाज सेवा, वयोवृद्ध एवं अग्र विभूति सम्मान से विभूतियों को सम्मान किया जाएगा।जयंती सहसंयोजक सी.ए. विकास अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष धर्म समाज महाविद्यालय पर राजतिलक मंच लगाया जा रहा है जिसमें हमारे 18 राजकुमार एवं महाराज अग्रसेन जी का भव्य राजतिलक किया जाएगा ।
जयंती सह-संयोजक एवं अग्र ज्योति पत्रिका के संपादक राहुल गोयल जलेसर ने बताया कि इस अवसर पर पत्रिका के 31 वें अंक का विमोचन किया जाएगा ।शोभा यात्रा संयोजक आकाश अग्रवाल (एगोन) ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा का एक नवीन स्वरूप समाज में देखने को मिलेगा इसमें विभिन्न प्रकार के बैंड एवं मनमोहक डोले, झांकियां, माता काली का अखाड़ा ,महाकाल का कीर्तन आदि शोभा यात्रा को शोभायमान करेंगे। अंत में मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल ने बताया की शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे श्री अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई धर्म समाज महाविद्यालय पर समापन होगी।
संस्था के कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल रॉयल ने बताया कि इस वर्ष मातृशक्ति मण्डल का अभूतपूर्व सहयोग संगठन को मिल रहा है इसके चलते मातृशक्ति मण्डल द्वारा संपूर्ण शोभा यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं एवं शोभा यात्रा में मातृशक्ति की सहभागिता भारी मात्रा में देखने को मिलेगी ।इस दौरान प्रेस वार्ता में जयंती सहसंयोजक ऋषभ गर्ग सरिया , उप मंत्री राहुल गर्ग, सी .ए.विकास अग्रवाल,(बीमा) ,सी.ए. पियूष अग्रवाल , आकाश अग्रवाल(एगोन), मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!