महारष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे रिलीज होने की तारीख घोषित कर दी
कल यानी 27 मई 2024 दिन सोमवार को जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है
महारष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे रिलीज होने की तारीख घोषित कर दी है. इसके मुताबिक रिजल्ट कल यानी 27 मई 2024 दिन सोमवार को जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद नतीजे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए एमएसबीएसएचएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mahresult.nic.in.महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं, सीट नंबर और मां का नाम. इन्हें डालकर आप अपना रिजल्ट रिलीज होने के बाद देख सकते हैं. इसके लिए कई सारी वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी सूची इस प्रकार है
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
results.digilocker.gov.in
results.gov.in.
नोट कर लीजिए टाइम
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट कल यानी 27 मई के दिन दोपहर में 1 बजे जारी किया जाएगा. इस समय लिंक एक्टिव होगा जिसके बाद कैंडिडेट्स अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही आ चुका है और अब 10वीं की बारी है.बारहवीं का रिजल्ट लिंक भी 1 बजे ही एक्टिव हुआ था पर नतीजे 11.15 के आसपास जारी कर दिए गए थे. इनमें कुल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज रिजल्ट, सभी नौ डिवीजन का पास प्रतिशत जैसे आंकड़े शेयर कर दिए गए थे. इसके कुछ घंटे बाद लिंक एक्टिव हुआ था. इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है.
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर.
- यहां आपको MAH SSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा तब होगा जब रिजल्ट रिलीज हो जाएगा.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें यानी सीट नंबर और मां का नाम और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आएगी.
इतने स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार करीब 15 लाख स्टूडेंट्स को है. परीक्षा का आयोजन 1 से 26 मार्च 2024 के दिन किया गया था और नतीजे अब जारी हो रहे हैं. इन्हें ऑफलाइन भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए फोन में टाइप करें MH10 सीट नंबर लिखें और भेज दें 57766 पर. कुछ देर में परिणाम मिल जाएगा.