हाथरस

शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. मसूरियादीन पासी की जयंती सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई

प्रतिमा और छविचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

हाथरस में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. मसूरियादीन पासी की जयंती सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा और छविचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने देश की आज़ादी और समाज के लिए संघर्ष करने वाले इन महापुरुषों की जीवनी और योगदान पर प्रकाश डाला। शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी को केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व सम्मान देता है। लेकिन देश में कुछ गोडसेवादी मानसिकता के लोग गांधीजी के विचारों को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग इनकी चालों में नहीं फंसता और सच्चाई हमेशा गांधीजी की राह पर कायम रहती है।वहीं भूतपूर्व जिलाध्यक्ष ब्रहम देव शर्मा ने युवा पीढ़ी से लाल बहादुर शास्त्री जैसी सादगी अपनाने की अपील की। पूर्व पीसीसी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े महापुरुषों का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है, जबकि अंग्रेजी हुकूमत के चापलूस आज भी देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मुकेश चन्द्रा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, ब्रहम देव शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पीसीसी अशोक कुमार गुप्ता और कॉर्डिनेटर मैनपुरी अवधेश बख्शी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!