खेल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आग उगलता है महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला

कैप्टन कूल ने 16 गेंदों पर 37 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में 4 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें जीत पर रहेंगी, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर नहीं है.दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला आग उगलता है. इस टीम के सामने कैप्टन कूल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. अब तक महेन्द्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 48.8 की एवरेज और 145.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. कैप्टन कूल ने 16 गेंदों पर 37 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

अब तक ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन…अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को 2 जीत मिली है, जबकि 1 हार का सामना करना पड़ा है. इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा गुजरात टाइटंस को हराया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया. हालांकि, यह टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखने में नाकाम रही. गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!