अलीगढ़

उत्तर प्रदेश: संकल्प पत्र प्रेस कांफ्रें स हेतु मुख्य बिंदु

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 14 फरवरी, 2024 को ‘विकसित भारत’ के लिए अपना संकल्प पत्र लॉन्च किया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 14 फरवरी, 2024 को ‘विकसित भारत’ के लिए अपना संकल्प
पत्र लॉन्च किया है। लॉन्च सेरेमनी के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,
रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी एवं भाजपा का सम्पूर्ण वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद था।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में हर क्षण भारत को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में कार्य किया है एवं इस
संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा 2047 तक भारत को विकसित बनाने का रोडमैप लायी है।
इस संकल्प पत्र के लिए भाजपा ने पूरे देश में सुझाव संकलन अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं के प्रयासों से और
देशवासियों के सहयोग से भाजपा ने लगभग 15 लाख सुझाव प्राप्त किये। इनमें से 4 लाख सुझाव नमो एप के
माध्यम से एवं शेष वीडियो वैन एवं सुझाव पेटियों के माध्यम से प्राप्त हुए।
माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की अध्यक्षता और रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में घोषणापत्र
समिति ने इन सभी 15 लाख सुझावों को विभिन्न मुद्दों के आधार पर 24 भागों में बांटा गया है। इनके माध्यम से
पूरे देश का विकास मोदी की गारंटी है, जिसका अर्थ है “हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।”
● गरीब परिवारों की सेवा – मोदी की गारंटी
○ ‘मोदी की गारंटी’ है कि अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी।
○ भाजपा सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इसी क्रम में आगे भी भाजपा द्वारा
निरंतर प्रयास किये जायेंगे।
○ दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बन कर गरीब की थाली को सुरक्षित बनाने के
लिए प्रयास जारी रहेंगे।
○ जन औषधि कें द्र 80% छू ट के साथ सस्ती दवाएं देना जारी रखेंगे और इन कें द्रों का विस्तार किया
जाएगा।
○ भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए हैं, परिवारों के विस्तार को देखते हुए अब 3
करोड़ और पक्के घर बनाने का संकल्प लिया गया है।
○ हर घर जल से नल पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा।
● मध्यम वर्ग परिवारों का विश्वास – मोदी की गारंटी

○ भाजपा सरकार ने मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किए हैं। अब करोड़ों घरों में पीएम सूर्य घर मुफ्त
बिजली योजना द्वारा बिजली बिल शून्य करने और कमाई के अवसर पैदा करने पर काम होगा।
○ इसके साथ ही, स्कू टर और कारों के लिए पेट्रोल और डीजल के खर्च के संबंध में, यदि कोई इलेक्ट्रिक
वाहन चुनता है, तो मुफ्त चार्जिं ग की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी।
○ स्टार्टअप्स का विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में कर हाई वैल्यू रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।

● नारी शक्ति का सशक्तिकरण – मोदी की गारंटी

○ भाजपा ने पहले ही हर घर तक किफायती सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित की है और अब हर घर तक
पाइपलाइन के जरिए सस्ती रसोई गैस पहुंचाने पर काम होगा।
○ पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और भाजपा अब इन समूहों को
आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खुदरा और पर्यटन जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
○ वर्तमान में, 1 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गई हैं, और अब भाजपा का लक्ष्य 3 करोड़ और
महिलाओं को इस दर्जे तक पहुंचाना है।
○ नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत हर गांव में महिलाओं को ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षित किया
जाएगा।
○ महिला एथलीटों को समर्थन देने और खेलों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान
किए जाएंगे।
○ महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, भाजपा सर्वाइकल कैं सर को खत्म
करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी।

● युवाओं की अवसर – मोदी की गारंटी

○ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, भाजपा ने ऋण सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करने का निर्णय
लिया है। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बढ़ी हुई धनराशि
और संसाधन प्रदान करेगी।
○ पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे।
○ स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा।
○ पर्यटन में रोजगार के नए अवसर पैदा किये जाएंगे।

● वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता – मोदी की गारंटी

○ गरीब, मध्यम वर्ग, या उच्च-मध्यम वर्ग के 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान
भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
○ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नॉलेज शेयरिंग के लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा।
○ पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के जरिये सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा।

● किसानों को सम्मान – मोदी की गारंटी
○ भाजपा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पहल के माध्यम से देशभर के 10 करोड़ किसानों को
समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
○ सहयोग के माध्यम से समृद्धि को बढ़ावा देने के अनुरूप, देश भर में डेयरी सहकारी समितियों की संख्या
का विस्तार करने के लिए एक राष्ट्रीय सहकारी नीति पेश की जाएगी।
○ भाजपा ने सब्जी की खेती और भंडारण के लिए नए क्लस्टर स्थापित करने की योजना बनाई है।
○ भाजपा प्राकृ तिक खेती के तरीकों को प्राथमिकता देगी और नैनो यूरिया प्रौद्योगिकी को व्यापक रूप से
अपनाने को बढ़ावा देगी।
○ भाजपा का लक्ष्य किसानों को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए किसान समृद्धि कें द्रों की पहुंच का
विस्तार करना है।

● मत्स्य पालक परिवारजनों की समृद्धि – मोदी की गारंटी

○ मत्स्य उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार किया जाएगा।
○ भारत में मोती उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए अवसर लाए जाएंगे।
○ सी-वीड की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
○ भाजपा मत्स्य पालन क्षेत्र में उत्पादन समूहों के विकास को बढ़ावा देगी। तथा मछु आरों को समुद्री
शैवाल और मोती की खेती में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करने की भी योजना पर कार्य किया
जायेगा।

● श्रमिकों का सम्मान – मोदी की गारंटी
○ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी वालों के सम्मान की रक्षा करती है, उन्हें ब्याज के बोझ से मुक्त
करती है। इस योजना के लिए ऋण सीमा ₹50 हजार से बढ़ाई जाएगी और इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को भी
शामिल किया जाएगा।
○ ई-श्रम में श्रमिकों का कवरेज बढ़ाया जाएगा।
○ गिग-वर्कर्स और प्रवासी श्रमिकों का ई-श्रम पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
○ राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रक ड्राइवरों के लिए आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जाएगी।
● एमएसएमई, छोटे व्यापारियों एवं विश्वकर्माओं का सशक्तिकरण – मोदी की गारंटी
○ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विस्तार किया जाएगा।
○ जीएसटी पोर्टल का सरलीकरण किया जाएगा।
○ खादी को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाएगा।
○ भारत को दुनिया में खिलौनों के निर्माण का कें द्र बनाया जाएगा।

● सबका साथ सबका विकास – मोदी की गारंटी
○ ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत दिव्यांग व्यक्तियों को उनकी विभिन्न आवश्यकताओं को
प्राथमिकता देते हुए विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
○ भाजपा ने ट्रांसजेंडर समाज को पहचान और सम्मान प्रदान किया है, और अब उन्हें आयुष्मान भारत
योजना में शामिल किया जाएगा।
○ 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए पूरे देश में जनजातीय
गौरव अभियान को और बढ़ाया जाएगा।
○ भाजपा ने सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऑटो, टैक्सी, ट्रक और अन्य ड्राइवरों को शामिल
करेगी।
● समृद्ध भारत की मोदी की गारंटी

○ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा।
○ विमानन क्षेत्र के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसका उदाहरण 1000 से अधिक विमानों के
लिए हालिया समझौते हैं, जो न के वल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा बल्कि रोजगार के कई अवसर भी
पैदा करेगा।
○ भाजपा की प्रतिबद्धता भारत को दुनिया भर में उभरते क्षेत्रों के लिए एक वैश्विक कें द्र के रूप में स्थापित
करने में निहित है।

● ग्लोबल मैन्युफै क्चरिंग हब बनेगा भारत की मोदी की गारंटी

○ विश्व स्तरीय फ़ूड प्रोसेसिंग हब स्थापित किये जाएंगे।
○ भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
○ भारत में सेमीकं डक्टर और चिप मैन्युफै क्चरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
○ भारत को ऑटोमोबाइल और ईवी उत्पादन में ग्लोबल लीडर बनाया जाएगा।
○ भाजपा भारत को खाद्य प्रसंस्करण कें द्र के रूप में स्थापित करेगी, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र ग्रामीण
क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेंगे।

● विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्टर की मोदी की गारंटी
○ भाजपा का लक्ष्य वंदे भारत ट्रेन नेटवर्क को देश के हर कोने तक विस्तारित करना है, जिसमें तीन मॉडल
पेश किए जाएंगे: वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत मेट्रो।
○ अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, पूरा होने के करीब है।
○ भाजपा ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत की चारों दिशाओं (उत्तर,
दक्षिण, पूरब और पश्चिम) में बुलेट ट्रेन चलाने का संकल्प लिया है।
○ हवाई कनेक्टिविटी को कई गुना बढ़ाया जाएगा और हवाई अड्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।
○ 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनर्भर बनाया जाएगा।
● इज़ ऑफ़ लिविंग की मोदी की गारंटी

○ सभी बड़े शहरों के आसपास सॅटॅलाइट टाउनशिप के निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा।
○ वेस्ट तो वेल्थ मिशन के माध्यम से शहरों को कचरे के पहाड़ों से मुक्त किया जाएगा।

● विरासत भी विकास भी की मोदी की गारंटी

○ भाजपा जनजातीय विरासत पर शोध को बढ़ावा देगी, डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की
स्थापना करेगी, वन उपज पर आधारित स्टार्टअप और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देगी और 700 से
अधिक एकलव्य विद्यालयों का निर्माण सुनिश्चित करेगी।
○ अयोध्या का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
○ भारतीय संस्कृ ति कोष की स्थापना की जाएगी।
○ भाजपा दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृ तिक कें द्र स्थापित करेगी और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा
और राष्ट्रीय गौरव के स्रोत तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू करेगी।
○ भाजपा का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को देश की विरासत से जोड़ना और नालंदा जैसे राष्ट्रीय स्थलों
को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाना है।

● सुशासन की मोदी की गारंटी

○ समान नागरिक संहिता लागु की जाएगी।
○ वन नेशन वन इलेक्शन का कार्यान्वन किया जाएगा।
○ पुलिस बल का आधुनिकरण किया जाएगा।
○ मिशन मोड पर ई-कोर्ट स्थापित किये जाएंगे।
○ भाजपा सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण में तेजी ला रही है, सामान्य सेवा कें द्रों की पहुंच का
विस्तार कर रही है और ओएनडीसी और टेलीमेडिसिन जैसी पहलों को आगे बढ़ा रही है।

● स्वस्थ भारत की मोदी की गारंटी

○ मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाई जाएंगी।
○ वेक्सीन अनुसंधान में तेजी ले जाएगी।
○ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का विस्तार किया जाएगा।
○ भाजपा सरकारी ओएनडीसी और टेलीमेडिसिन जैसी पहलों को आगे बढ़ा रही है।

● गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मोदी की गारंटी

○ भाजपा सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए नए शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।
○ नेशनल एजुके शन पॉलिसी के माध्यम से युवाओं को भविष्य के योग्य बनाया जाएगा।
○ वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड लागू किया जाएगा।

● खेल के विकास की मोदी की गारंटी

○ 2036 ओलिंपिक भारत में आयोजित करवाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।
○ सेवानिवृत खिलाड़ियों की जीविका के लिए व्यापक योजना बनाई जाएगी।
○ स्पोर्ट्स स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा।
○ महिला एथलीटों को समर्थन देने और खेलों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान
किए जाएंगे।

● तकनीक एवं नवाचार की मोदी की गारंटी

○ भाजपा द्वारा 5G तकनीक की पहुंच का विस्तार करने के साथ-साथ 6G जैसी प्रगति के लिए आधार
तैयार करने के प्रयास भी चल रहे हैं।
○ इंडस्ट्री 4.0 पर फोकस करते हुए नीतियां बनाई जा रही हैं।
○ भारत को अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित किया जाएगा।
○ Quantum और AI जैसी तकनीकों में भारत को अग्रणी बनाने के लिए कार्य किये जाएंगे।
○ विभिन्न शहरों में साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी।
○ भाजपा सरकार देश भर में नए उपग्रह शहर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और उन्हें राष्ट्रीय विकास के
कें द्र बिंदु के रूप में कल्पना कर रही है।

● पर्यावरण अनुकू ल भारत की मोदी की गारंटी

○ नॉन फोसिल ऊर्जा क्षमता बढ़ाई जाएगी।
○ भाजपा सरकार प्राकृ तिक खेती के तरीकों को प्राथमिकता देगी और नैनो यूरिया प्रौद्योगिकी को व्यापक
रूप से अपनाने को बढ़ावा देगी।
○ भाजपा रक्षा, खाद्य तेल और ऊर्जा आयात सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए
प्रतिबद्ध है। उनसे पूरे देश में बड़ी संख्या में हरित नौकरियाँ उत्पन्न होने की उम्मीद है।
○ 2014 में सालाना के वल 2,000 ईवी बेची जाती थीं, पिछले साल देश भर में 17 लाख से अधिक ईवी
बेची गईं। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिं ग स्टेशन और आवश्यक बुनियादी ढांचे की
स्थापना की जा रही है।
○ नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के माध्यम से 131 शहरों में वायु प्रदुषण को कम करने पर कार्य किया
जाएगा।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!