मंडल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
उप निदेशक युवा कल्याण ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर विजेताओं को किया सम्मानित
अलीगढ़युवा कल्याण विभाग अलीगढ़ के तत्वाधान में मंडल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक युवा कल्याण विवेक चंद्र श्रीवास्तव, कॉलेज प्रधानाचार्य शंभू के.एन.सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन प्रसाद कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मंडल के अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस जिलों के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आए हुए प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं यथा- लोकगीत, लोकनृत्य (समूह एवं एकल) कविता, भाषण, कहानी लेखन में प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान लोकगीत (समूह) प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम प्रथम, एटा की द्वितीय हाथरस की तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम प्रथम, एटा टीम द्वितीय व हाथरस की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य एकल प्रतियोगिता में एटा की करिश्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत एकल प्रतियोगिता में एटा प्रथम, अलीगढ़ द्वितीय एवं हाथरस जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में एटा की खुशी उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में एटा की अंजली यादव प्रथम, हाथरस के कुलदीप ने द्वितीय एवं अलीगढ़ की राशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में हाथरस के अंकित सोनी प्रथम, एटा की लक्ष्मी द्वितीय, अलीगढ़ की अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। फोटोग्राफी में एटा की गोल्डी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल में श्रीमती राजेश शर्मा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार, राजीव अग्रवाल, जावेद, किरण निर्णायक के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एडवोकेट प्रिंस कुमार द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर उपनिदेशक आगरा मंडल एवं कॉलेज प्रधानाचार्य , जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं निदेशक आईआईएमटी टीएस राजपूत द्वारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गयाकार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुश्री शिप्रा सिंह (कार्यक्रम प्रभारी), एटा से सुमित शिकरवार, हाथरस से गौरव कुमार, जितेंद्र कुमार, राजदीप चौधरी, व्यायाम प्रशिक्षक डॉ राष्ट्रवर्धन लोधी, कपिल कुमार शर्मा, राहुल कुमार एवं रॉबिन कुमार उपस्थित रहे।