अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने नीरज-शहरयार पार्क में दो दिवसीय मण्डल स्तरीय फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

कमिश्नर ने किसानों के साथ-साथ आमजन से भी प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने की अपील की

अलीगढ़ : आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्थित नीरज-शहरयार पार्क में दो दिवसीय मण्डल स्तरीय फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गयामण्डलायुक्त ने उद्यान विभाग द्वारा की गई इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से दूर-दराज के फल, सब्जी एवं पुष्प उत्पादक किसान लाभान्वित और प्रोत्साहित हांेगे।

उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं एवं पर्यावरण प्रेमी किचन गार्डन या गमलों में तरह-तरह के पौधे एवं सब्जियां लगाते हैं, उनके लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का यह बेहतर मंच है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि वह किसानों एवं व्यावसायिक उत्पादकों के साथ वह भी अपने उच्च कोटि के उत्पाद यहां प्रदर्शित करें ताकि और लोग भी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर किसानों एवं किसानों एवं आमजन द्वारा लगाए गए पुष्प, फलों एवं शाकभाजी की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी सराहना की।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!