मण्डलायुक्त ने महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए की बैठक
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं एवं काबड़ियों के लिए सुगम यातायात एवं मंदिरों में समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवं महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में एडीए, नगर निगम, एनएचएआई, पीडब्लूडी, परिवहन एवं पुलिस विभाग के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, अतिक्रमण हटाने या अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं एवं काबड़ियों के लिए काबड़ यात्रा मार्गों पर सुगम यातायात एवं मंदिरों में जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए समुचित व्यवस्थाएं समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान महानगर में आउटर रिंग रोड के संबंध में एडीए वीसी अपूर्वा दुबे ने बताया कि महायोजना-2031 के मास्टर प्लान में आउटर रिंग रोड प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त ने एनएचएआई को भी आउटर रिंग रोड के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खैर-जट्टारी बाईपास निर्माण के संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि मार्च से कार्य आरम्भ हो जाएगा। रामघाट रोड स्थित ओएलएफ स्कूल सामने सुगम यातायात के लिए मण्डलायुक्त ने नगर निगम को विद्यालय के आसपास फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने एवं रेहड़ी-पटरी वालों को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कराने के निर्देश दिए। सारसौल चौराहे से भांकरी एवं नादापुल तक चौड़ीकरण के संबंध में एक्सईएन पीडब्लूडी योगेश कुमार ने बताया कि सारसौल चौराहे से भांकरी तक चौड़ीकरण के लिए वन विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार को एनओसी के लिए पत्र प्रेषित कराया गया है स्वीकृति के उपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी जबकि सारसौल चौराहे से नादापुल पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार पुराने छर्रा अड्डा बस स्टैण्ड से बौनेर कट तक चौड़ीकरण के लिए 93 करोड़ की लागत से टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है जल्द ही कार्य आरम्भ कराया जाएगा।एटा चुंगी से महेशपुर तिराहे तक चौड़ीकरण के संबंध में एडीए वीसी ने बताया कि एडीए द्वारा एटा चुंगी से क्यामपुर मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, इस पर मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी को क्यामपुर मोड़ से सर्किट हाउस तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। रामघाट रोड स्थित विभिन्न हॉस्पीटल, स्कूल-कॉलेज, होटल-मैरिज होम, शॉपिंग मॉल-कॉम्पलेक्स में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में एडीए वीसी ने बताया कि बिना पार्किंग वाले अस्पतालों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं और 07 अस्पतालों को सील किया गया है। इसी प्रकार होटल व मैरिज होम संचालकों को नोटिस जारी करते हुए 100 मीटर के दायरे में पार्किंग का स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। मण्डलायुक्त ने एडीए व नगर निगम को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से रामघाट रोड पर मल्टीलेबिल कार पार्किंग विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने बंद पड़े सिनेमाघरों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं कार पार्किंग के रूप में उपयोग करने संबंधी संभावनाओं पर भी विचार करने के निर्देश दिए। तहसील कोल पर सड़क पर हो रही पार्किं व्यवस्था के संबंध में एसडीएम कोल को पार्किंग को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।महानगर में फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि खेरेश्वर चौराहे एवं बौनेर तिराहे के लिए एस्टीमेट एप्रूव्ड हो गया है शासन से माह मार्च-अप्रैल में निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने की संभावना है इसके उपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। सेतु निगम द्वारा बताया गया कि क्वार्सी चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है सर्विस रोड का कार्य मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। जबकि एटा चुंगी चौराहे के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है और सारसौल चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण को वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। गॉधीपार्क बस स्टैण्ड को ई-बसों के वर्कशॉप एवं चार्जिंग स्टेशन के रूप में उपयोग करने प्रस्ताव पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि नो-एंट्री समय में ही ई-बसों को गॉधीपार्क बस स्टैण्ड पर लाया जाए और वहां से सवारियों का आवागमन न किया जाए। मण्डलायुक्त ने महानगर बस सेवा के तहत निजी मिनी बस ऑपरेटरों के परमिट में संशोधन कराने के आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि मिनी बसों को शहर के बाहर के ही परमिट जारी किए जाएं। ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण की समीक्षा में एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर ने बताया कि पनैठी-गंगीरी मार्ग पर सिंहौर बंबा के निकट सुधारीकरण कार्य के लिए टेण्डर हो गया है, जल्द कार्य आरम्भ होगा।महाश्विरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में एसपी टैªफिक मुकेश उत्तम ने बताया कि काबड़ यात्रा मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। नगर निगम और पीडब्लूडी द्वारा सभी मार्गों को गडढ़ामुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। काबड़ यात्रा मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था और मंदिरों पर पेयजल व मोबाइल टॉयलेट के साथ ही शिविरों व सड़कों से साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई वाहन लगाए गए हैं। मण्डलायुक्त ने शिविर आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक उपयोग न करें और जीरो वेस्ट की आवश्यकता पर बल दिया जाए। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।