अलीगढ़

अलीगढ़ के खैर-जट्टारी मार्ग पर लगने वाले जाम से मंडलायुक्त संगीता सिंह बिफर गईं

खैर-जट्टारी में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी

अलीगढ़ के खैर-जट्टारी मार्ग पर लगने वाले जाम से मंडलायुक्त संगीता सिंह बिफर गईं। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि वह जनता को जाम में फंसा हुआ देखकर बाईपास परियोजना के पूरा होने तक आंखें बंद करके नहीं बैठ सकते। इसके लिए वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकालने और खैर-जट्टारी में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यहां सिपाहियों की तैनाती रहेगी।खैर-जट्टारी और अलीगढ़-पलवल मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए मंडलायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक हुई। खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर ने बताया कि खैर के अंदर होकर जाने वाले एनएचएआई के मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से जाम की समस्या रहती है। लोक निर्माण विभाग ने हल्के वाहनों के लिए पथवारी मार्ग हर गोविंद स्कूल तक बाईपास बनाया है, जिसका पैचवर्क खराब हो चुका है। नगर पालिका की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। मंडलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहे अधिशाषी अभियंता से जवाब मांगा है और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!