देश
मंगलूरू एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, चप्पा-चप्पा खंगाला
मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल मिला,
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह 11.20 बजे ईमेल देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने एयरपोर्ट पर जांच शुरू की।मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल मिला, जिसमें एक विमान के भीतर बम होने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई। मंगलूरू देश के उन एयरपोर्ट में से एक है, जिसे मंगलवार की रात को ये धमकी मिली। धमकी भेजने वाला सेंडर खुद को आतंकी संगठन का सदस्य बता रहा था। विमान में बम छिपाने की धमकीआईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया, तुम्हारे एयरपोर्ट के किसी एक विमान में बम रखा हुआ है। विस्फोटक को अच्छे से छिपाकर रखा गया है। वे कुछ ही घंटों में फट जाएंगे। मैं तुम सभी को मार डालूंगा। मैं एक आतंकवादी संगठन से हूं।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह 11.20 बजे ईमेल देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने एयरपोर्ट पर जांच शुरू की। पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने कहा, अतिरिक्त चेकपोस्ट के साथ एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया गया। पुलिस ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में अडानी एयरपोर्ट के अधिकारियों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।