अलीगढ़

कर्मचारियों द्वारा मनोज पांडेय एवं डॉ कमल उसरी का किया गया अभिनंदन

नई दिल्ली में हुई पेंशन शंखनाद महारैली में मनोज पांडेय व डॉ कमल उसरी ने निभाई थी अहम भूमिका

प्रयागराज, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, कोरल क्लब में इलाहाबाद के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा पेंशन शंखनाद महारैली की आपार सफलता मे अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के जोनल महामंत्री कामरेड मनोज पाण्डेय एवं नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व एक्टू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी के प्रयागराज आगमन पर शॉल ओढ़ाकर, बुके भेंट कर, माल्यापर्ण कर के स्वागत अभिनंदन किया।

स्वागत अभिनंदन करते हुए पेंशन विहीन कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि दुनियाभर ट्रेंड यूनियंस के आंदोलनों के इतिहास में सिर्फ़ पेंशन और निजीकरण के मुद्दे पर इतनी विशाल महारैली कहि नही हुई है, जैसी महारैली रामलीला मैदान, नई दिल्ली में 1 अक्टूबर 2023 को हुई।

मनोज पांडेय ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन शंखनाद महारैली को हमने अपने जोन नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन सहित इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन संबद्ध एक्टू की तरफ़ से देशभर के विभिन्न रेलवे जोन में लगातार जागरूकता अभियान चलाया, जिससे पेंशन शंखनाद महारैली में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के नेतृत्व लाखो रेलवे कर्मचारियों ने भागीदारी की है।

डॉ कमल उसरी ने कहा कि पेंशन शंखनाद महारैली की सफलता के पीछे फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे और नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे ने लगातार जमीनी काम किया है, 1 जून 2023 से शुरू हुई एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा जब बिहार के चम्पारण से शुरू हुई आगे बढ़ने लगी और पेंशन विहीन कर्मचारियों के साथ बेरोजगार नौजवानों, छात्रों, किसानों, आदिवासियों का समर्थन मिलना शुरु हो गया था और जब 18 हजार किलोमीटर की यात्रा 33 दिन में ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन्न हुई तभी हम लोगों को यह एहसास हो गया था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 1 अक्टूबर होने वाली महारैली ऐतिहासिक होंगी। सरकार ने महारैली करने अनुमति देने बहुत ही घटिया, तानाशाही रवैया अपनाते हुए डेढ दिन पहले और दिन में सिर्फ़ डेढ बजे तक का दिया। महारैली में देश के बीसों राज्यों के कर्मचारी, देश संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त ट्रेंड यूनियंस, तमाम राजनीतिक दलों के चुने हुए जन प्रतिनिधियों का जिस तरह से समर्थन किया है, वह अपने आप में पेंशन निजीकरण के मुद्दे की जीत है, इस सफलता के पीछे नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा सबको साथ लेकर ठोस रणनीति बनाकर ली गई पहलकदमी है,

अभिनदंन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागरिक समाज इलाहाबाद के सह संयोजक मनीष सिन्हा, आज़ादी बचाओ आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता दिनेश कुमार, वर्कर्स यूनियन के इरफ़ात अली, शिवेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, चन्दन कुमार चाचा, पंकज कनौजिया, अनिल मिश्रा, गोपाल शर्मा, विजय पटेल, डीजेन चक्रवर्ती, शिव सिंह, अमित कुमार कनौजिया, अमित रंजन, विमल कनौजिया, सुमन्त सिंह, पवन कुमार, अमित शुक्ला, माशूद अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!