समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट की आम बैठक में हुए अनेक प्रस्ताव पारित
राकेश शर्मा चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष , 31 दिसंबर को होगा वार्षिक समारोह
अलीगढ – समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत अलीगढ़ की आम बैठक मानसरोवर स्थित कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन मंत्री आनंद वर्धन द्वारा किया गया।
बैठक का शुभारंभ प्रभु की वंदना के साथ किया गया। मंत्री आनंद वर्धन द्वारा गत बैठक की कार्रवाई को सदन में पढ़कर सुनाया गया जिसका अनुमोदन उपस्थित सदन द्वारा किया गया तथा कोषाध्यक्ष राजीव गौतम द्वारा आय एवं खर्चा का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में ट्रस्टी सदस्य राकेश कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ द्वारा उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए अंग वस्त्र पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित संरक्षकों एवं पदाधिकारियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अंतिम सांस तक अपने पद की जिम्मेदारियां को निभाऊंगा व समाज सेवा में हर प्रकार से सहयोग करता रहूंगा। बैठक में 31 दिसंबर को वार्षिक उत्सव कराए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें गरीबों एवं वंचितों को रजाई व कंबल का वितरण एवं दिव्यांगों को बैसाखी का वितरण एवं समाजसेवी एवं बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जाएगा।
संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा सभी पदाधिकारी समाज सेवा की भावना रखने वाले व्यक्तियों को संगठन से जोड़ें। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक दान एवं चंदा एकत्र करें। अंत में नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी से अनुरोध किया की कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने उपस्थित सदन का धन्यवाद सहित बैठक समापन की घोषणा की।
बैठक में सर्वश्री संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़, राकेश कुमार शर्मा, विनय कुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश चंदेल, हरिशंकर पोरवाल, राजीव गौतम, राजेंद्र प्रसाद, अनिल शर्मा, हिमांशु गुप्ता, सरदार भूपेंद्र सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा, जलालुद्दीन मलिक, देव प्रकाश गुप्ता, श्रीमती नंदिनी तिवारी, विजय कुमार गंगल, वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं बृजभूषण शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।