चांद और पति का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत
अमांपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पति की लंबी आयु की कामना कर सुहागिनों ने बुधवार को करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा।
अमांपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पति की लंबी आयु की कामना कर सुहागिनों ने बुधवार को करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा। त्योहार को लेकर सुबह से घरों में तैयारियों शुरू हो गई थीं शादी की रस्म निभाई गई।
सुहागिनों ने रात को चांद और पति का दीदार कर पूजन-अर्चन के बाद व्रत खोला। प्रेम के इस पर्व पर पत्नी को उपहार भी दिए गए। कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सुबह से घरों में तैयारियों का दौर चलता रहा। पर्व को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखा गया। महिलाएं सोलह शृंगार, मेहंदी आदि लगाकर तैयार हुईं। दिन भर निर्जला व्रत रखने के बाद रात में चांद का दीदार और पति को देखकर कर पूजन-अर्चन की रस्में निभाई गईं। इस दौरान महिलाओं ने चंद को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजन किया। पूजन के बाद पत्नी को पानी पिला व कुछ मीठा खिलाकर व्रत खुलवाया गया। चांद दिखते ही मुहल्लों में शोर हुआ। इस दौरान बच्चों ने जमकर पटाखे चलते और खुशी का इजहार किया। त्योहार को लेकर देर रात तक चहल पहल बनी रही। बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया।