अलीगढ़

शहीद बनारसीदास गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के स्वर्णाक्षर

बनारसीदास गुप्ता के 101 वें जन्मदिवस पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए

अलीगढ़ शहीद बनारसीदास गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के स्वर्णाक्षर हैं, चाहे नमक आन्दोलन हो या असहयोग आन्दोलन हर जगह उनकी मौजूदगी रहती थी।उक्त उद्गार मा0 शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बनारसीदास गुप्ता के 101 वें जन्मदिवस पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बनारसीदास गुप्ता का परिवार ऐसा परिवार है

जिसने अतरौली क्षेत्र से सात स्वतंत्रता सेनानी दिए।इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की कि जिला मुख्यालय पर शहीद बनारसीदास गुप्ता की मूर्ति स्थापित की जाए।समारोह में स्वतंत्रता सेनानी परिवार से सुरेश चन्द्र शर्मा, राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ, कामेश गौतम, श्रीमती रजनी तौमर, श्रीमती तस्कीन नोमानी, बसंत बंसल, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की ओर से मरीजों को फल वितरित किए गए।

माविधायक सदरश्रीमती मुक्ता संजीव राजा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!