नकाबपोश बदमाशाें से पीएनबी की मिनी शाखा से ढाई लाख लूटे,
पीएनबी की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश बदमाशों ने डाली ढाई लाख की डकैती
दिनदहाड़े डकैती ने मची सनसनी, नकाबपोश बदमाशाें से पीएनबी की मिनी शाखा से ढाई लाख लूटे, CCTV में वारदात कैदपीएनबी की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश बदमाशों ने डाली ढाई लाख की डकैती। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही केनरा बैंक की नीमखेड़ा में स्थित शाखा में से तीन बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नहीं होने का फायदा बदमाश उठा रहे है।पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश पांच बदमाशों ने दो लाख 51 हजार रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर दो बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया।पंजाब नेशनल बैंक की गांव जिताका में मिनी शाखा है। इस शाखा को बैंक मित्र सुनील कुमार व उनका भांजा अतुल संचालित करते हैं। शाखा पर बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपये जमा करने व निकासी की व्यवस्था है। मंगलवार की सुबह पौने दस बजे शाखा के बाहर अतुल कुमार झाडू लगा रहा था। इस बीच गांव पबरसा की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए।युवकों में कुछ ने हेलमेट व बाकी ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैंक की मिनी शाखा में रुपये जमा करने की बात कही। इसके बाद पांचों युवक शाखा के अंदर घुस गए। इस दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपये उठा लिए। इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया।दिनदहाड़े डकैती ने मची सनसनी, नकाबपोश बदमाशाें से पीएनबी की मिनी शाखा से ढाई लाख लूटे, CCTV में वारदात कैदपीएनबी की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश बदमाशों ने डाली ढाई लाख की डकैती। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही केनरा बैंक की नीमखेड़ा में स्थित शाखा में से तीन बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का फायदा बदमाश उठा रहे है।पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मिनी शाखा में हथियारों के बल नकाबपोश पांच बदमाशों ने दो लाख 51 हजार रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर दो बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया।पंजाब नेशनल बैंक की गांव जिताका में मिनी शाखा है। इस शाखा को बैंक मित्र सुनील कुमार व उनका भांजा अतुल संचालित करते हैं। शाखा पर बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपये जमा करने व निकासी की व्यवस्था है। मंगलवार की सुबह पौने दस बजे शाखा के बाहर अतुल कुमार झाडू लगा रहा था। इस बीच गांव पबरसा की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए।युवकों में कुछ ने हेलमेट व बाकी ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैंक की मिनी शाखा में रुपये जमा करने की बात कही। इसके बाद पांचों युवक शाखा के अंदर घुस गए। इस दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपये उठा लिए। इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया।