अलीगढ़

23 जनवरी को 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सरकार की जनहितकारी योजना को मिलेगा भव्य स्वरूप

पारदर्शिता और परंपरा का संगम: 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह

अलीगढ़: माननीय मुख्यमंत्री जी की जनहित की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जिले में 23 जनवरी को 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन संत फिदेलिस स्कूल ताला नगरी के बगल स्थित मैदान में संपन्न होगा, जिसमें जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जनप्रतिनिधि वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस बार विशेष व्यवस्था के तहत सभी जोड़ों की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया कराई जाएगी। हिंदू विवाह संस्कृत विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे, जबकि मुस्लिम जोड़ों के लिए काज़ी द्वारा निकाह पढ़ाया जाएगा।

इसके लिए मुख्य मंच के साथ-साथ निकाह के लिए अलग से पंडाल का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पर्दा नशीन महिलाओं के लिए उत्तम एवं सुरक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा विवाह के शुभ अवसर को उल्लासपूर्ण बनाने के लिए शादी गीतों एवं मल्हारों के गायन के लिए पृथक मंच भी स्थापित किया जाएगा, जहां से पारंपरिक विवाह गीतों की प्रस्तुति होगी। खानपान व्यवस्था की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग की टीम एवं जिला पूर्ति अधिकारी सतत निगरानी करेंगे। वहीं, यातायात एवं विद्युत सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रहे।सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देेश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सामूहिक विवाह आयोजन से जुड़े आवश्यक दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को सफल, गरिमामय एवं जनहितकारी ढंग से संपन्न कराया जाए, ताकि पात्र परिवारों को योजना का पूरा लाभ मिल सके और आयोजन जनकल्याण की मिसाल बने।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, डीपीओ के0के0 राय एवं अजित कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!