जिले में खुरपका-मुंहपका से बचाव को लेकर वृहद टीकाकरण अभियान शुरू
45 दिनों में 9.48 लाख पशुओं को मिलेगा निःशुल्क टीकाकरण

जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर टीकाकरण टीमों को किया रवाना
अलीगढ़ : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रामक रोग से बचाने के उद्देश्य से वृहद एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। अभियान का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीकाकरण टीमों एवं वाहनों को रवाना कर किया गया।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह अभियान पशुधन की सुरक्षा, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं पशुपालकों की आय को सुरक्षित करने की दिशा में सरकार की जनहितकारी मंशा को साकार करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 22 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 8 मार्च 2026 तक कुल 45 दिनों तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत जिले को 9 लाख 48 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं। टीकाकरण के लिए 44 टीमों का गठन किया गया है, जो पशुपालकों के घर-घर जाकर उनके पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगी, ताकि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
उन्होंने बताया कि खुरपकादृमुंहपका रोग अत्यंत संक्रामक होता है, जो एक संक्रमित पशु से अन्य पशुओं में तेजी से फैलता है। इस रोग के कारण पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा इस बार विशेष रणनीति के तहत अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गोशालाओं में भी विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि गर्भवती मवेशियों एवं चार माह से कम आयु के बछड़ों को टीका नहीं लगाया जाएगा। विभाग द्वारा टीकाकरण के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें पशुपालकों को खुरपका-मुंहपका रोग के लक्षण, बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी जाएगी। पशुपालन विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि टीकाकरण के समय कर्मचारियों के मांगने पर ओटीपी उपलब्ध कराएं और ओटीपी केवल संबंधित कर्मचारी को ही दें, ताकि टीकाकरण का सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 संदीप कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, पशु चिकित्साधिकारी पनेठी डॉ. अमित पाल, जवा डॉ. अफजल अब्बासी, एडी सूचना संदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



