अलीगढ़

नगर पंचायत मडराक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नगर पंचायत मडराक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रविवार को एक भव्य व विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

मडराक। नगर पंचायत मडराक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत रविवार को एक भव्य व विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने की।शिविर में आने वाले रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के लिए चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही। लोधा अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेश कौशल, वरिष्ठ नेत्र सहायक डॉ. ए.के. शर्मा, रक्तकोष प्रभारी डॉ. विक्रांत चौधरी के साथ-साथ अंगदान कर्तव्य संस्थान से आए डॉ. ए.के. गॉड और डॉ. डी.के. वर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया और रोगों के उपचार की जानकारी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल विधायक माननीय अनिल पाराशर रहे। वहीं इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार दिवाकर, अधिशासी अधिकारी विवेक कुमार गॉड, मडराक मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें अनिल तोमर, प्रमोद कुमार, हिम्मत सिंह, वीरेंद्र नागर, कौशलेंद्र सिंह, राजवीर तोमर, बृजेश पाठक, कैलाश चंद्र कुशवाहा, नीरेश राजपूत, सोनू सिंह, सोमबीर दिवाकर, सतीश चंद्र बोसा, बृजमोहन उपाध्याय, राजकुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे कार्यक्रम के संयोजक मोहित प्रताप सिंह रहे।शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया और उपचार का लाभ उठाया । कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय व्यक्तियों ने रक्तदान किया और इसके साथ ही नि:श्चय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण व अंगदान पंजीकरण भी कराए गए।नेत्र रोग, प्रसूति रोग और महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं और साथ ही आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड, स्किल सेल कार्ड और एमसीपी कार्ड जैसी विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण आहार भी वितरित किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश कौशल का कहना था कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज में जागरूकता फैलाने और आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे प्रयासों से परिवार स्वस्थ होंगे और समाज सशक्त बनेगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!