अलीगढ़

मातृशक्ति ने किया हिंदू सम्मेलन का आह्वान, घर घर से पहुंचने की अपील

नगला मसानी स्थित गोशाला में राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने भरी हुंकार 15 जनवरी से हरिगढ़ विभाग में प्रारंभ होंगे सम्मेलन

अलीगढ़ : शताब्दी वर्ष पर होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर मातृशक्ति ने भी हुंकार भर दी है।नगला मसानी स्थित गोशाला में महिलाओं ने हाथों में विजय पताका लेकर उदघोष किया। महिलाओं ने संकल्प लिया कि 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले हिंदू सम्मेलन में महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता होगी। महिलाएं राष्ट्र रक्षा के लिए घर से निकलेंगी।

सोमवार को युवा दिवस पर आयोजित स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्र सेविका समिति की सह प्रांत कार्यवाहिका निशा शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्र जागरण का समय है। सभी को पता है कि भारत की वीरांगनाएं देश धर्म के लिए अपने प्राणों को भी उत्सर्ग करने में पीछे नहीं रहीं हैं। इसलिए शताब्दी वर्ष पर 15 जनवरी से शुरू होने वाले हिंदू सम्मेलन में महिलाओं की भूमिका अहम होगी। यदि वह जाग गईं तो कोई भी दुश्मन भारत की ओर आंख उठाकर देख नहीं सकेगा। हिन्दू समाज महान सनातन परंपरा का एक महत्वपूर्ण अंग है, स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है। शिव भी बिन शक्ति के अधूरे है। हम सभी शक्ति स्वरूपा है, अधिकाधिक संख्या में हिंदू सम्मेलनों में भाग लें। निशा ने कहा को सम्मेलन के लिए नुक्कड़ नाटक , दीवार लेखन, प्रभात फेरी, जागरण यात्रा आदि कार्यक्रम महानगर में होंगे। कृष्ण गुप्ता ने कहा कि हिंदू सम्मेलन में हमें अपनी ताकत का परिचय देना है। सम्मेलन में घर घर से महिलाएं पहुंचे। रुचि गोटेवाल, राधा चौहान, डा. प्रतिभा सारस्वत , निशा वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय, डॉ अंशु सक्सेना,आशी, पल्लवी नवमान, रश्मि, साधना गुप्ता, सीमा, खुशबू वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय, सुनीता आदि उपस्थित थीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!