अलीगढ़

महापौर और नगर आयुक्त ने निभाया अपना वादा-पंजाबी कॉलोनी छर्रा अड्डा

1 करोड़ 34 लाख से पंजाबी कॉलोनी छर्रा अड्डा में बिछेगी सीवर लाइन-₹60 लाख की धनराशि

महापौर और नगर आयुक्त ने निभाया अपना वादा-पंजाबी कॉलोनी छर्रा अड्डा में अब नहीं होगा जल भराव-महापौर के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में जन सुविधाये बन रही प्रभावीमहापौर और नगर आयुक्त ने ने दशकों पुरानी समस्या से शहर को दिलाई निज़ात- पंजाबी कॉलोनी में अब नहीं भरेगा पानी₹1 करोड़ 34 लाख से पंजाबी कॉलोनी छर्रा अड्डा में बिछेगी सीवर लाइन-₹60 लाख की धनराशि से वार्ड 23 बरौली फतेहखा में नलकूप और पाइप लाइन बिछाने का काम हुआ शुरूपंजाबी कॉलोनी छर्रा अड्डा में दशकों पुरानी जल भराव की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को अब निजात मिलने जा रही है महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने दशकों पुरानी इस समस्या से निजात दिलाने का स्थानीय नागरिकों से वादा किया था और अपने वादे को बखूबी निभाते हुए महापौर और नगर आयुक्त के सार्थक प्रयासों से वार्ड 9 अंतर्गत छर्रा अड्डा पंजाबी कॉलोनी में लगभग 2 किलोमीटर ₹134 लाख की परियोजना से सीवर लाइन बिछाने का काम का शुभारंभ हो गया है। साथ ही नगरीय सीमा में शामिल नव विस्तारित वार्ड 23 में पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने जा रही है इस वार्ड में आने वाले 2 महीने में लगभग ₹60 लाख की धनराशि से नलकूप, 2.5 किलोमीटर पाइपलाइन और ओवरहेड टैंक की स्थापना का काम भी शुरू हो गया है।

गुरुवार को महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त अमित आसेरी के नेतृत्व में एमएलसी मानवेंद्र सिंह गुरुजी स्थानीय पार्षद लाल सिंह संजय पंडित अनिल सेंगर हरीश सैनी सुभाष शर्मा राज बहादुर गुप्ता स्नेह बघेल की मौजूदगी में पंजाबी कॉलोनी में सिविल लाइन बिछाने के कार्य व वार्ड 23 के खेडिया ख़्वाजा बुद्धा क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु मिनी नलकूप अधिष्ठापन एवं पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति संबंधी कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम जी, मा0 पार्षद वार्ड 16 आज़ाद सिंह जी के साथ महापौर ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ में विकास शहरवासियों के विश्वास का परिणाम है आने वाले दिनों में अलीगढ़ नगर निगम नव विस्तारित सभी पार्षद वार्डों में जनसहभागिता से विकास की नई परिभाषा लिखेंगे नगर का कोई भी वार्ड विकास रूपी गाड़ी से अछूता नही रहेगा।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा निश्चित रूप से पंजाबी कॉलोनी के नागरिकों की समस्याओं का नगर निगम ने प्राथमिकता से संज्ञान लिया और माननीय महापौर की दिशा निर्देश में शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत इस जनहित कार्य को करने में सफलता मिली निश्चित रूप से आने वाले समय में पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों व नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया और कहा दर्शकों पुरानी इस समस्या के निराकरण के लिए हम सभी कॉलोनी निवासी नगर निगम के सदैव आभारी रहेंगे।इस अवसर पर महाप्रबंधक जल अनुभव ख्वाजा मीडिया सहायक एहसान रब स्टेनो देशदीपक सतीश शर्मा डॉ तरुण शर्मा दिव्यंशु मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!