अलीगढ़

महापौर और नगर आयुक्त की करदाताओं से अपील घर बैठे संपत्ति कर जमा कर-छूट का उठाएं लाभ

जनता की सहूलियत के लिए कल लगेंगे संपत्ति कैम्प-रविवार में भी खुलेगा हाउस काउंटर

नगर निगम संपत्ति कर वसूली को दिन-रात बढ़ाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर नगर निगम के सभी 4 जोन में नगर निगम संपत्ति कर जमा करने के कैम्प लगाए जा रहे है।अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में सम्पत्ति कर ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट तथा कैश/ई-पाॅस मशीन द्वारा जमा करने पर 7 प्रतिशत की छूट की अवधि 29.02.2024 तक बढायी गयी, छूट की अवधि समाप्ति की ओर है। छूट के अन्तिम अवसर को देखते रखते हुए 18.02.2024 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक मा0 पार्षदगणों के सहयोेग से सम्पत्ति कर वसूली कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।उन्होनें बताया कि सम्पत्ति कर कैम्पों के लिये सभी जोनल अधिकारी व वसूली स्टाॅफ को निर्देशित किया गया है कि कैम्पों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा प्रत्येक जोन के जोनल अधिकारी 12.00 बजे से 2.00 बजे तक अपने अपने कैम्प में अनिवार्य रूप से मौके पर उपस्थित रहकर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए कम्प्यूटर में फीड कराकर भवन स्वामी को बिल उपलब्ध कराकर जमा करायेगें।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जोन-01 में 18 फरवरी को जामिया उर्दू के सामने, जीवनगढ़, आसिफ की चक्की जमालपुर, जोन-02 में ग्रीन पार्क आपार्टमेंट व किशनपुर होली चैक, जोन-03 में ऊपरकोट जामा मस्जिद के पीछे बू अली शाह की मस्जिद के पास जोन-4 में खैर बाईपास उत्सव गार्डन में कैम्प लगाये जायेगें।महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने संयुक्त रूप से शहर के सभी सम्मानित करदाताओं से अपील करते हुए कहा है इस छूट के सुनहरे अफसर का लाभ उठाएं ज्यादा से ज्यादा अपने संपत्ति कर का भुगतान घर बैठे करें

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!