महाशिवरात्रि को लेकर महापौर ने जारी किया अलर्ट-
चाक चौबंद इंतजामों को समय से करने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र
महापौर का वादा पिछले साल से और बेहतर होंगे साफ सफाई गड्डा मुक्ति और स्ट्रीट लाइट के इंतजाममहाशिवरात्रि पर कावड़ियों व श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए महापौर प्रशान्त सिंघल ने पिछले साल से इस साल साफ सफाई झाड़ू स्ट्रीट लाइट पैच वर्क के उम्दा इन्तिज़ाम तत्काल कराए जाने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी को पत्र भेजा है।सोमवार को महापौर ने नगर आयुक्त से फ़ोन पर वार्ता की और सभी इंतजामो को समय से कराए जाने के निर्देश दिए वहीं नगर आयुक्त ने महापौर को पूर्ण रूप से आश्वास किया की गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी साफ सफाई पेयजल पथ प्रकाश और पैच वर्क के बेहतर इंतजाम कराए जाएंगे सभी अधीनस्थों को आदेशित कर दिया गया है और महाशिवरात्रि पर कावड़ियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए 4 सेक्टर बनाए गए हैं।
महापौर प्रशांत सिंहल ने कहा अलीगढ़ नगर निगम महाशिवरात्रि के पावन पर सभी कावड़ियों और श्रद्धालुओं का स्वागत करता है महाशिवरात्रि पर व्यवस्थाओं को गत वर्ष की भांति उम्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है सभी के सहयोग और जन सहभागिता से इस पूरे पावन पर्व को जीरो वेस्ट बनाने का प्रयास रहेगा।