अलीगढ़

मीडिया कर्मियों ने कमिश्नर संगीता सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में पत्रकारों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने मंडल अध्यक्ष राजनारायण सिंह के नेतृत्व में अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के मीडिया कर्मियों ने कमिश्नर संगीता सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो-दो प्रतिनिधि सम्मिलित किए जाए। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण और समाचार संकलन के अध्ययन के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन के लिए  लखनऊ में दारुलशफा या फिर ओसीआर में कार्यालय के लिए स्थान आवंटित किया जाए। तहसील और ब्लॉक स्तर पर मान्यता के लिए किए गए प्रावधान में संशोधन किया जाए। परिवहन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!