अलीगढ़

कमिश्नरी में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया चिकित्सा शिविर

नियमित दिनचर्या के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ और मन को रखें प्रसन्न

अलीगढ़ 24 मई 2024 (सू0वि0): आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. द्वारा कमिश्नरी  कार्यालय के सभी अधिकारियों -कर्मचारियों की कार्यदक्षता के दृष्टिगत कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों-कर्मचारियों के नियमित एवं विशेष स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन शुकवार को कराया गया। मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के उपरान्त उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दैनिक जीवन में योगाभ्यास एवं नियमित खान-पान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समझाया कि किस प्रकार हम अपनी नियमित दिनचर्या के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ्य और मन को प्रसन्न रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नियमित भोजन में हमारे घर की रसोईहमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए गुणों की खान है।

चिकित्सा शिविर में पं० दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा अधिकारियों -कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के खूनब्लड प्रेशरशुगर लेवल सहित अन्य कई जाचें की गयीं। शिविर में मण्डलायुक्त चैत्रा वी.अपर आयुक्त (प्रशासन) डा० कंचन सरनअपर आयुक्त-प्रथम भगवान शरणअपर आयुक्त द्वितीय वी०के० सिंहसंयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्रडीआईजी स्टाम्प देवेन्द्र सिंहसहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा रामनरेश यादवसहायक आयुक्त औषधि पूरन चन्दमण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती अनुला वर्माप्रशासनिक अधिकारी संजय गौड सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!