सीडीओ की अध्यक्षता में विद्यालयों में प्रबंध समिति के गठन के लिए बैठक संपन्न
समस्त परिषदीय एवं अनुदानित विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के लिए बीडीओ एवं बीईओ नोडल अधिकारी नामित
अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत की गई। उन्होंने बीएसए राकेश कुमार सिंह को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन करा लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सीडीओ ने इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को नोडल एवं बीईओ को सह नोडल अधिकारी नामित किया हैबीएसए राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं उत्तर प्रदेश अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 के तहत समस्त परिषदीय एवं अनुदानित विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाना है। इसमें अध्यक्ष से लेकर सभी सदस्यों का पूरा ब्यौरा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगा। प्रबंध समिति में 15 सदस्य होंगे, जिनमें से 11 सदस्य अध्ययनरत विद्यार्थियों के मातापिता या अभिभावक (50 प्रतिशत महिलाएं) एवं 04 सदस्य सरकारी सदस्यों में हैडमास्टर, एएनएम, लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सदस्य होंगे।बीएसए ने विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय की कार्यप्रणाली का अनुश्रवण, विद्यालय विकास योजना का निर्माण एवं संस्तुति, अनुदान के सदुपयोग के साथ ही निपुण भारत मिशन की संचालित गतिविधियों, विद्यार्थियों के नामांकन एवं उपस्थिति समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण के संबंध में दायित्वों का निर्वहन करे बैठक में डीआईओएस डा0 सर्वदानंद, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डीसी उपस्थित रहे।