कलैक्ट्रेट में आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
डीईओ ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
डीईओ ने बताया कि मतदाता सूची के पुरनीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। 15 अक्टूबर को समाचारपत्रों में प्रथम प्रकाशन और 25 अक्टूबर को द्वितीय प्रकाशन होगा। फार्म-18 व 19 पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर है। निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के उपरांत 20 नवंबर को प्रारूप का प्रकाशन और 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां दाखिल किए जा सकेंगे। 25 दिसम्बर को दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के उपरांत अंतिम निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 को होगा। उन्होंने बताया कि आगरा खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 74 मतदेय स्थल जबकि आगरा खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक मतदाता के लिए 16 दिसम्बर, 2022 अथवा उससे पूर्व स्नातक उपाधि प्राप्त करना आवश्यक है, जबकि शिक्षक मतदाता के लिए 30 नवम्बर, 2025 तक मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण होना अनिवार्य है।उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने और पात्र मतदाताओं को समय से अपने नाम सम्मिलित कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों के सत्यापन के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिए गए।बैठक में भाजपा से महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, उदयवीर सिंह लोधी, सुभाष गुप्ता, कांग्रेस से नदीम गफूर, बसपा से एडवोकेट अशोक सिंह, सीपीएम से इदरीश मोहम्मद, सपा से शाकिर अंसारी समेत एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, एसडीएम गभाना हरीश चन्द्र, एसडीएम इगलास पारितोष मिश्रा, तहसीलदार अतरौली राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार गभाना कृष्ण गोपाल मिश्रा, तहसीलदार कोल श्वेता जिंदल उपस्थित रहे।



