जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित की गई
सासंद ने केन्द्र राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने के निर्देश दिए

हाथरस। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान विधायकगणों/ सदस्यगणों/ जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत और विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, जर्जर विद्युत के पोलों को बदलने, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली, जल भराव, अपात्र व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की जा रही पेंशन आदि के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सांसद ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में जनप्रतिनिधियों सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों को चिन्हित करते हुए मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत अबतक की गई बोरिंग, पाईपलाईन डालने, टैस्टिंग आदि की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को विद्युत विभाग से लंबित समस्त कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिये जाने के निर्देश दिए।
सांसद ने केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने बैठक के दौरान विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत समीक्षा की तथा भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ किसानों, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। सांसद ने समस्त विभागों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना-एन0आर0एल0एम0, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, जल जीवन मिशन (राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एडं अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास योजना, मिड-डे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट्स, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, डिजिटल इंडिया, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा तथा अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए सांसद ने परियोजना निदेशक को मनरेगा अंतर्गत लगाये जाने वाले मजदूरों का भुगतान ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। एनआरएलएम योजना के तहत अधिक से अधिक समूहो का गठन करने के साथ ही अनुदान राशि उपलब्ध कराने के निर्…