जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
अधिकारी उद्यमियों की शिकायतों व समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्धता से उनका कराएं निराकरण

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी उद्यमियों की शिकायतों व समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्धता से उनका निराकरण कराएं। उन्होंने नई इकाईयों की स्थापना एवं संचालित इकाईयों के विस्तारीकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाआंे का नियमानुसार लाभ देने के भी निर्देश दिए।समीक्षा बैठक के दौरान तालानगरी में 132 केबीए उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने तालानगरी के निकट किड़ारा ग्राम में भूमि उपलब्धता के संबंध में उद्यमियों और विद्युत विभाग को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। दाउद खॉ टर्मिनल को आगरा हाइवे से जोड़ने के लिए लोनिवि एवं एडीए को संयुक्त रूप से प्रस्तावित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।आईटीआई रोड पर क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत कार्य के संबंध में नगर निगम द्वारा बताया गया कि नाला निर्माण कार्य के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है जल्द ही सड़क निर्माण कार्य भी आरम्भ कराया जाएगा। क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक रोड साइड स्ट्रीट लाइट के सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर निगम को अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
तालानगरी तिराहे पर रेड लाइट स्थापना के संबंध में एडीए द्वारा बताया गया कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है जल्द ही कार्य आरम्भ कराया जाएगा। तालानगरी में जर्जर विद्युत पोल व विद्युत लाइन की शिकायत निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को औद्योगिक क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत माह में जिलास्तर पर 356 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जिलास्तर पर कोई भी प्रकरण समयसीमा के उपरांत लंबित नहीं है और न ही किसी विभाग द्वारा किसी प्रकरण को समय-सीमा के उपरीांत निरस्त किया गया है। निवेश सारथी पोर्टल पर कोई नया प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। आईटीआई रोड स्थित औद्योगिक आस्थान में समुचित साफ-सफाई एवं कूड़ा उठान न होने की शिकायत पर डीएम ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिएबैठक में उद्यमी नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, मो0 इब्राहीम, लल्लू सिंह, कमल गुप्ता, डी0के0 अग्रवाल, उपेन्द्र पाण्डेय, गणेश चधरी समेत संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।